कौन सी थी वो फोटो जिसे खींचने के बाद फोटोग्राफर ने कर लिया सुसाइड

साल 1993 में फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने एक तस्वीर ली थी

ये तस्वीर सूडान अकाल के दौरान खींची गई थी

इस तस्वीर में एक बच्ची भूख से तड़प रही थी और पीछे गिद्ध उसके मरने का इंतजार कर रहा था

मार्च 1993 में तस्वीर द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित हुई

इस तस्वीर में लोगों ने बहुत नेगेटिव रिस्पांस दिया

विवाद उस दौरान ज्यादा बढ़ गया जब कार्टर को इस तस्वीर के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला

लोगों ने कार्टर को अमानवीय घोषित कर दिया

लोगों ने कहा कि कार्टर को बच्ची की मदद के लिए कैमरा छोड़ देना चाहिए था

जिसके बाद कार्टर ने जुलाई 1994 में आत्महत्या कर ली