भारत में यू तो कई ऐसे मंदिर हैं

जिनके पीछे का इतिहास काफी दिलचस्प है

Published by: एबीपी स्टेट डेस्क
Image Source: Pixabay

ऐसे में क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है

जहां सांड की पूजा होती है

Image Source: Pixabay

हैरान मत होइए, ये मंदिर और कही नहीं

बल्कि जींद जिले के कंडेला गांव में है

Image Source: Pixabay

इस मंदिर के पीछे की कहानी

वाकई में हैरत कर देने वाली है

Image Source: Social Media

कंडेला में करीब 22 साल पहले ओमप्रकाश चौटाला सरकार में

एक आंदोलन हुआ था

Image Source: X-@InldSupremo

दरअसल, ये आंदोलन बिजली बिलों को

माफ करने को लेकर किया गया था

Image Source: Social Media

इस आंदोलन के लिए किसान सड़कों पर

उतरकर सरकार का विरोध कर रहे थे

Image Source: Social Media

जब पुलिस उन्हें रोकने आती, तब सांड किसानों

का साथ देकर पुलिस को खदेड़ना शुरू कर देती थी

Image Source: Pixabay

बाद में सांड की मौत होने पर ग्रामीणों ने

उसकी याद में ये मंदिर बनवाया था

Image Source: Social Media

आज भी इस मंदिर में आम लोगों के

अलावा राजनेताओं की भी भीड़ उमड़ती है.

Image Source: Social Media