बच्चों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है

गर्मियों में ज्यादातर सबको ठंडी जगह जाना पसंद होता है

अगर आप भी कहीं किसी ठंडी जगह की तलाश में है

तो आप बच्चों को पंजाब की कुछ चुनिंदा टूरिस्ट स्पाट लेकर जा सकते हैं

ऐसे में आपको इन जगहों पर जाने से गर्मी से भी राहत मिलेगी

आइए जान लेते हैं इन जगहों के बारे में

भाखड़ा नंगल डैम

बठिंडा - झीलों का शहर

हरिके पत्तन वेटलैंड और बर्ड सैंक्चुअरी

चंडीगढ़ - पंजाब और हरियाणा की राजधानी यहां की सुखना झील देश भर में प्रसिद्ध है

कपूरथला - द पेरिस आफ पंजाब