पंजाब उत्तर-पश्चिम भारत का एक राज्य है

यहां पांच नदियां बहती हैं

ये पांच नदियां झेलम, चेनाब, राबी, व्यास और सतलज हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किस शहर को कहा जाता है शाही शहर

अगर आप नहीं जानते तो आज जान लीजिए

पंजाब के पटियाला शहर को शाही शहर कहा जाता है

पटियाला शहर की नींव राजा आला सिंह ने साल 1763 में रखी थी

पटियाला पंजाब के सबसे बड़े शहरों में शामिल है

साथ ही टूरिस्ट के लिए यहां काफी आकर्षण के केंद्र मौजूद हैं

मोती बाग पैलेस, किला आंद्रोन, रंग महल जैसी तमाम जगहें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.