भीषण गर्मी से तप रहे पंजाब और हरियाणा के लिए राहत की खबर है

इस बार मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है

इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी

पश्चिमी हरियाणा के कुछ हिस्सों में 20-25 जून तक बारिश आने की संभावना है

पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ हरियाणा के शेष हिस्सों में 30 जून से मानसून की शुरुआत होने का अनुमान है

वहीं आइएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 20 जून से बारिश होनी शुरू हो जाएगी

फिलहाल हरियाणा के सभी जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है

वहीं पंजाब का भी गर्मी से बुरा हाल है

अमृतसर में भी रेकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है.

मंगलवार को लुधियाना का तापमान 8.3 डिग्री और पटियाला का 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.