जालंधर भारत के पंजाब राज्य में स्थित एक जिला है

यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण औद्योगिक नगर है

जालंधर पंजाब का सबसे पुराना शहर माना जाता है

जालंधर वह जगह है, जिसने देश को कई वीर योद्धा दिए हैं

जालंधर में ऐसे कई मंदिर, गुरुद्वारे और किले हैं, जहां घूमा जा सकता है

इस शहर का इतिहास 7000 साल से भी ज्यादा पुराना है

लेकिन, क्या आप जानते हैं जालंधर का पुराना नाम क्या था?

आप शायद इसके पुराने नाम के बारे में नहीं जानते हों

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

जालंधर का पुराना नाम नाम त्रिगर्त था

इसका अर्थ है पानी के अंदर का क्षेत्र यानी सतलुज और ब्यास दो नदियों के बीच का क्षेत्र है.