पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा की शादी का एल्बम गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल के साथ लिए फेरे शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल शादी में झूमते नजर आए परमीश वर्मा परमीश संग दुल्हन गीत ने भी लगाए ठुमके 20 अक्टूबर को पंजाबी रीति रिवाज से हुई शादी काफी समय से एक दूसरे को कर रहे थे डेट शादी में शामिल हुए काफी करीबी दोस्त हेवी आउटफिट में दिखाई दिए दोनों दुल्हा और दुल्हन तस्वीरों में दोनों के बीच दिखी शानदार कैमिस्ट्री