घर में बिजली से चलने वाले कई तरह के उपकरण होते हैं

आपने गौर किया होगा कि सॉकेट में 3 या 5 छेद होते हैं

दो छेद से काम चल सकता है तो एक छेद एक्स्ट्रा क्यों रहता है?

सॉकेट के नीचे वाले 2 छेदों में से एक में करंट और दूसरा न्यूट्रल होता है

इन दोनों तारों से भी बिजली के उपकरण चलाए जा सकते हैं

इसके लिए ऊपर वाले बड़े छेद की जरूरत नहीं होती

तीसरी छेद उपकरण की सेफ्टी के लिए होता है

सॉकेट के ऊपर वाले छेद में न तो करंट और न ही न्यूट्रल रहता है

असल में सॉकेट में यह तीसरा छेद अर्थिंग के लिए होता है

सॉकेट का तीसरा छेद बाकी 2 की तुलना में ज्यादा लंबा होता है