प्यार का पहला अध्याय की शक्ति यानी निक्की शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं कुछ वक्त पहले निक्की शर्मा ने सोशल मीडिया से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे निक्की ने ऐसा कदम उठाकर हर किसी को चौंका दिया था अपने सारे पोस्ट डिलीट करके निक्की शर्मा ने क्रिप्टिक पोस्ट भी लिखा था अपने पोस्ट में निक्की ने लिखा था कि मैंने कोशिश की लेकिन मैं थक गई हूं निक्की ने आगे लिखा, अब मैं अपने विचारों से आजाद होना चाहती हूं रिपोर्ट कि मानें तो निक्की उस वक्त अच्छे मूड में नहीं थीं और डिप्रेस्ड हो चुकी थीं उनके साथी कलाकारों ने बताया था कि निक्की एकदम ठीक हैं और अपना ध्यान रख रही हैं निक्की ससुराल सिमर का, दहलीज और ब्रह्मराक्षस 2 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं निक्की को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज माइंड द मल्होत्राज में भी देखा जा चुका है