सोनाली सहगल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी संग 7 जून को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं सोनाली ने अपने इस ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं तस्वीरों में सोनाली की शादी के कुछ खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं सोनाली ने शादी के मंडम में एक अलग अंदाज में एंट्री ली थी मंडप में एंट्री के दौरान सोनाली के संग उनका पेट डॉग भी था सोनाली इस दौरान अपनी मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं सोनाली ने इस खास मौके के लिए पिंक और सिल्वर कलर की हेवी साड़ी को चूज किया था इस साड़ी के संग सोनाली ने अपने सिर पर भी एक दुप्टा कैरी किया था सोनाली के दूल्हे राजा आशीष व्हाइट शेरवानी और पिंक पगड़ी में काफी हैंडसम लगे सोनाली की फ्रेंड्स ने शादी में जुता चुराई के रस्म को भी पूरा किया सोनाली और आशीष ने एक दूसरे को 5-6 साल तक डेट करने के बाद शादी की है