कतर ही नहीं 90 देशों में 8000 से ज्यादा भारतीय जेल में बंद



विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही इस बात का किया खुलासा



मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में 1,611 भारतीय जेल में बंद



इसके बाद दूसरे नंबर पर सऊदी अरब है, यहां जेल में बंद भारतीयों की संख्या 1,461 है



बहरीन, कतर और कुवैत में भी बड़ी संख्या में भारतीय जेल में बंद हैं



साल 2022 में 8,441 भारतीय बंदियों में से 156 उम्रकैद की सजा काट रहे थे



खाड़ी देशों में 4,389 लोगों पर मुकदमे लंबित थे



इनमें सबसे ज्यादा कैदी संयुक्त अरब अमीरात में हैं



कतर में 8 भारतीय नागरिकों की मौत की सजा के एलान के बाद ये चर्चा में आया



विदेश मंत्रालय ने बीते गुरुवार को ही पेश किए हैं ये आंकड़े