दुनिया का इकलौता अस्पताल, जहां होता है पंख वाले मरीज का इलाज



ये अस्पताल कहीं और नहीं बल्कि कतर के दोहा में मौजूद है



इस हॉस्पिटल का नाम Souq Waqif Falcon Hospital है



दोहा के इस अस्पताल में आम मरीजों का इलाज नहीं होता



इस हॉस्पिटल की खासियत है कि यहां सिर्फ पक्षियों का इलाज होता है



इन पक्षियों में खासतौर पर फाल्कन यानि बाज नाम के पक्षी का इलाज होता है



दरअसल, कतर में बड़ी संख्या में बाज पाए जाते हैं



यहां के लोग बाज को पालना अपनी शान की निशानी मानते हैं



हॉस्पिटल में पक्षियों की संख्या ज्यादा होने के चलते मेडिकल फैसिलिटी भी अच्छी होती है



रोजाना यहां 100-150 बाज इलाज के लिए आते हैं