कितने अमीर हैं कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्द अल थानी? शेख तमीम बिन हम्द अल थानी कतर में 2013 से शासन कर रहे हैं ये शेख हम्द बिन खलीफा अल थानी के चौथे बेटे हैं 2013 में पिता के पद छोड़ने के बाद शेख तमीम राष्ट्रपति बने शेख तमीम की संपत्ति की बात करें तो यह करीब 1.6 बिलियन पाउंड है इसके अलावा कतर के शाही परिवार की कुल संपत्ति 2.4 बिलियन पाउंड है कतर के शाही परिवार ने दुनियाभर में कई संपत्तियों में इन्वेस्ट किया है शेख तमीम की तीन बार शादी हो चुकी है शेख तमीम के कुल तेरह बच्चे हैं तमीम की शिक्षा डोरसेट में ग्रेट ब्रिटेन के शेरबोर्न स्कूल और हैरो स्कूल में हुई