कतर में कैसे दी जाती है मौत की सजा, दी जाती है फांसी या मारते हैं गोली? कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाई गई है लेकिन क्या आपको पता है कि कतर में मौत की सजा कैसे दी जाती है यहां दोषी को फांसी की सजा नहीं बल्कि गोली से मारा जाता है कतर में फायरिंग स्कवायड दोषी को गोली मारता है इससे पहले कतर में 2020 में नेपाली युवक को दी गई थी मौत की सजा नेपाली युवक को फायरिंग स्कवायड ने गोली मारी थी खास बात ये है कि इससे पहले 17 साल तक कतर ने किसी को मौत की सजा नहीं सुनाई थी इस नेपाली युवक का नाम अनिल चौधरी था जो कि 2015 में कतर पहुंचा था नेपाली लड़के पर कतर के एक नागरिक की हत्या का आरोप था