कतर ने 8 पूर्व भारतीय नौसेना के जवानों को सुनाई मौत की सजा



सभी पर कथित रूप से जासूसी का लगाया गया है आरोप



भारतीय विदेश मंत्रालय इस मामले में तलाश रहा है कानूनी विकल्प



क्या आपको पता है कतर में किस-किस जुर्म में है मौत का फरमान ?



कतर में नशीली दवाओं की तस्करी पर मिल सकती है मौत की सजा



यहां जासूसी करते पाए जाने पर भी होती है मौत की सजा



अविवाहित कपल के शारीरिक संबंध बनाने पर यहां सख्त सजा का है प्रावधान



कतर में समलैंगिकता को लेकर सख्त कानून है और इसमें 7 साल की हो सकती है जेल



सार्वजनिक जगहों पर रोमांस करने पर भी कतर में 7 साल की हो सकती है जेल



यहां शाही परिवार का अपमान करने पर हो सकती है जेल