कतर के पास कहां से आई अकूत दौलत



एक शताब्दी पहले तक यानी 1922 में ये देश रहने योग्य तक नहीं था



यहां रहने वाले लोगों में बड़ी संख्या मछुआरों और मोती चुनने वालों की थी



लेकिन फिर कतर की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया और ये शक्तिशाली देश बनकर उभरा



बीबीसी के मुताबिक, साल 1939 में कतर का पहला तेल भंडार खोजा गया



तेल के भंडार के बाद कतर में तेजी से विकास होने लगा और देश आधुनिकीकरण की तरफ बढ़ने लगा



1950 में कतर की आबादी 25 हजार से कम थी जो 1970 तक 1 लाख से ज्यादा हो गई



1970 में कतर की जीडीपी 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा हो गई थी



1971 में इंजीनियरों ने यहां विशाल प्राकृतिक गैस रिजर्व की खोज की



इसके बाद से ही देश नई ऊंचाइयों को छूने लगा