कतर हाल ही में सुर्खियों में है दरअसल, वहां की अदालत ने आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है कतर में कई सारे रईस लोग रहते हैं लेकिन क्या कतर में गरीब लोग भी हैं? कतर को काफी विकसित इकोनॉमी माना जाता है ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स 2023 में कतर सबसे अमीर देशों में शामिल हैं इस देश में प्रति व्यक्ति आय 62,310 अमेरिकी डॉलर है यानी कि कतर की प्रति व्यक्ति आय 51 लाख रुपए से ज्यादा है रिपोर्ट के मुताबिक, कतर में धन के बंटवारे में असंतुलन है इस वजह से कतर की कुछ आबादी गरीबी में रहती है