कतर ने भारत के आठ पूर्व नेवी अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है

कतर की अदालत के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है

इसके बाद से कतर को लेकर देश में चर्चा तेज हो गई है

आज जानते हैं कि कतर के झंडे में शामिल रंग किसका प्रतीक हैं

कतर ने ध्वज को आधिकारिक तौर पर साल 1971 में अपनाया था

कतर के झंडे में कत्थई और सफेद रंग शामिल हैं

इन्हें नौ दांतेदार वाली रेखा अलग करती है

इसमें सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है

मैरून रंग कतर द्वारा किए गए युद्धों के दौरान हुए रक्तपात का प्रतीक है

नौ दांतेदार रेखा इंगित करती है कि कतर ट्रुशियल ओमान के अमीरात का 9वां सदस्य है