कतर अरब देशों में से एक है कतर के साऊथ में सऊदी अरब है बाकि तीनों तरफ फारस की खाड़ी है कतर की राजधानी दोहा है. इस देश के लोग अरबी बोलते हैं कतर तेल और प्राकृतिक गैस के भंड़ारों के लिए प्रसिद्ध है रिपोर्ट के मुताबिक, कतर दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है क्राइम इंडेक्स 2023 के मुताबिक कतर सबसे नीचे है यहां के लोगों की आय भी अच्छी खासी बताई जाती है आंकड़े के मुताबिक, यहां 1 प्रतिशत से भी कम बेरोजगारी दर है