दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां की संपत्ति काफी ज्यादा है

इन देशों की जीडीपी दूसरे देशों से बहुत ज्यादा है

यहां प्रति व्यक्ति आय भी दूसरे देशों की तुलना में अधिक है

2023 के आंकडों के मुताबिक, कतर दुनिया का चौथा अमीर देश है

ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स के अनुसार, कतर काफी विकसित देश है

इस देश में प्रति व्यक्ति आय 62,310 अमेरिकी डॉलर है

यानी 51 लाख रुपये से ज्यादा है

यहां तेल और गैस का भंडार है

दुनिया का सबसे अमीर देश आयरलैंड है

दूसरा अमीर देश लक्समबर्ग और तीसरा अमीर देश सिंगापुर है