किला मुबारक को भारत का सबसे पुराना किला माना जाता है

यह किला पंजाब के बठिंडा शहर में स्थित है

किला मुबारक देश के ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारकों में से एक है

यह ईंट से बना भारत का सबसे ऊंचा किला है

किला मुबारक लगभग 14 एकड़ में फैला हुआ है

इस किले का इतिहास काफी पुराना है

कहा जाता है कि इसी किले में भारत की सबसे पहली महिला शासक रजिया सुल्तान को बंदी बनाकर रखा गया था

इस वजह से इस किले को रजिया सुल्तान किला के नाम से भी जाना जाता है

इसके साथ ही इसको बठिंडा किला, गोविंदघर, बकरामघर आदि के नाम से जाना जाता है

इस किले के अंदर एक गुरुद्वारा भी है

जिसे पटियाला के महाराजा करम सिंह ने बनवाया था