भोपाल रियासत की पहली महिला शासक का नाम कुदसिया बेगम था जिन्हें गौहर बेगम के नाम से भी जाना जाता है 1819 में पति की हत्या के बाद कुदसिया बेगम ने रियासत का बागडोर संभाली तब बेगम की उम्र केवल 18 वर्ष थी भोपाल शहर में एक पार्क का नाम कुदसिया बेगम के नाम पर रखा गया था यह पार्क गौहर महल के सामने है इस पार्क की स्थिति काफी अच्छी नहीं है आपको पार्क में गंदगी का भंडार देखने को मिलेगा गौहर महल का निर्माण कुदसिया बेगम ने 1820 में करवाया था गौहर महल को नजर बाग भी कहा जाता है