दुनिया में कई राजा-रानियों के किस्से आपने सुने होंगे



ऐसे ही एक कहानी मिस्त्र की रानी क्लियोपट्रा की है



रानी क्लियोपैट्रा फराओ वंश की अंतिम शासक थीं



रानी क्लियोपैट्रा को दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी भी माना जाता है



कहा जाता है रानी सुंदरता दिखने के लिए रोजाना गधी के दूध से नहाती थीं



किल्योपैट्रा के नहाने वाले दूध में गुलाब के 300 फूल भी डाले जाते थे



ये भी कहा जाता है रानी जितनी सुंदर थीं उससे कहीं ज्यादा चतुर और क्रुर भी थीं



रानी ने राजगद्दी के लिए अपने ही सगे भाइयों से कर ली थी शादी



रानी ने जूलियस सीजर के साथ मिलकर अपने दोनों भाइयों को मार दिया



क्लियोपैट्रा लंबे समय तक रानी बनी रही, 38 साल की उम्र में दुनिया से कह दिया अलविदा