राखी सावंत की जिंदगी से मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं
राखी सावंत इन दिनों आदिल दुर्रानी संग हो रहे विवाद के वजह से सुर्खियों में है
इस बीच राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमें राखी के मुंह और माथे से खूब का निकल नजर आ रहा है
आपको बता दे की राखी कब शूटिंग पर लौट आई हैं और एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रही है
राखी पैपराजी से कहती है कि आज हम आपको दिखाते है कि कोई किसी को मारता है तो उसका मेकअप कैसे होता है
फिर राखी अपने मेकअप आर्टिस्ट को बताती है इधर चोट है और इधर थप्पड़ है
उसी अनुसार उनका मेकअप आर्टिस्ट मेकअप कर देता है