राखी सावंत इन दिनों आदिल दुर्रानी संग हो रहे विवाद के वजह से सुर्खियों में है
वैसे राखी की लाइफ में पहली बार प्यार और शादी नहीं हुई है
इससे पहले भी राखी की लाइफ में कई बार शादी और प्यार की एंट्री हो चुकी है
राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी संग शादी किया था
इससे पहले राखी ने रितेश नाम के शख्स से शादी की थी
राखी सावंत का सबसे हैरान कर देने वाला रिलेशनशिप रिश्ता दीपक कलाल के साथ था
राखी सावंत ने दीपक कलाल संग शादी मीडिया के सामने की थी
राखी सावंत का स्वयंवर साल 2009 को पहली बार टीवी पर आया था
जिसके बाद राखी सावंत ने कनाडा के बिजनेसमैन इलेश पारुंजवाला संग शादी की थी