इतिहास की कई ऐसी घटनाएं ऐसी हैं जिनपर यकीन करना मुश्किल है ऐसी ही एक घटना 900 साल पहले ब्रिटेन में हुई थी उस समय जनता पर भारी भरकम टैक्स लगा हुआ था लेडी गोडिवा ने अपने पति अर्ल लिओफ्रिक से इसे हटाने का आग्रह किया इस पर लिओफ्रिक ने राजकुमारी के सामने शर्त रख दी शर्त थी कि अगर राजकुमारी लंदन की सड़कों पर बिना कपड़ों के घूमे तो टैक्स हटा दिया जाएगा लेडी गोडिवा ने शर्त मान ली और घोषणा जारी कर दी घोषणा थी कि उनके निर्वस्त्र घुड़सवारी के समय कोई बाहर नहीं निकलेगा और खिड़की दरवाजे बंद रखे जाएंगे लेडी गोडिवा ने शर्त पूरी की और जनता पर से टैक्स का बोझ हट गया हालांकि, एक व्यक्ति ने रानी की निर्वस्त्र देख लिया था. सजा के रूप में उसकी आंख फोड़ दी गई