कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली में स्थित है

यह दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है

यह दिल्ली का प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन है

इसकी ऊंचाई 73 मीटर है

कुतुबुद्दीन ऐबक और उनके उत्तराधिकारी शम्सुद्दीन इल्तुतमिश ने 1200 ईस्वी में बनाया था

कुतुबुद्दीन ऐबक ने मीनार की नींव 1199 में रखी थी

कुतुब मीनार लाल पत्थर और मार्बल से बनी हुई है

इसका नाम सूफी संत हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया है

1369 में आसमानी बिजली गिरने के कारण ऊपरी मंजिल टूट गई थी

फिरोज शाह तुगलक ने मीनार का पुनर्निर्माण का काम शुरू किया

कुतुब मीनार को 1993 में यूनेस्को ने
विश्व धरोहर स्थल घोषित किया