भारत में मुस्लिम साम्राज्य की नींव रखने वाले शासक का नाम कुतुबुद्दीन ऐबक है

वह सुल्तान बनने से पहले मुहम्मद गोरी का गुलाम था

तराइन के द्वितीय युद्ध में गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हरा दिया

जिसके बाद गोरी ने ऐबक को अपने आधिकारिक क्षेत्रों का जनरल बना दिया

गोरी के मृत्यु के बाद उसने भारत में मुस्लिम साम्राज्य की नींव रखी

जिसे इतिहास में दिल्ली सल्तनत के नाम से जाना जाता है

वह गुलाम वंश का पहला शासक था

उसकी ताजपोशी लाहौर में हुई थी

1210 में कुतुबुद्दीन ऐबक की मौत पोलो खेल के समय घोड़े से गिरने की वजह हुई थी

दिल्ली के पहले सुल्तान का मकबरा लाहौर में स्थित है