करणवीर शर्मा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितने पढ़े लिखे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें करणवीर शर्मा का जन्म 1981 में 26 अक्टूबर को हुआ था करणवीर सिंह के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री है इसके अलावा करणवीर सिंह के पास Master Of Business Administration की भी डिग्री है करणवीर शर्मा का जन्म पाकिस्तान में हुआ और कुछ वक्त तक वहीं रहे कऱणवीर शर्मा को शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी यही वजह थी कि करणवीर फिल्म देखने के लिए स्कूल बंक किया करते थे करणवीर ने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की करणवीर ने साड्डा अड्डा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था करणवीर शर्मा को ज़िद मूवी में भी देखा जा चुका है