कुत्ते के काटने पर रेबीज की बीमारी होती है

रेबीज ऐसी बीमारी जो विषाणुओं से फैलती है

रेबीज से संक्रमित जानवर के काटने से इसके विषाणु व्यक्ति में भी चले जाते हैं

इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति को सही से इलाज ना मिलने पर उसकी मौत हो जाती है

ज्यादातर मामलों में आपने कुत्ते के काटने पर रेबीज फैलने की बात सुनी होगी

हालांकि, कई और जानवर के काटने से भी रेबीज हो सकता है

इन जानवरों कुत्ता,बिल्ली, बंदर, नेवला, लोमड़ी, गिलहरी, चूहे, खरगोश आदि शामिल हैं

इन जानवरों से इंसान को दूरी बनाए रखना चाहिए

इस बीमारी से कई गंभीर लक्षण है

जैसे शरीर में तेज दर्द महसूस करना, बुखार आदि होना