ऐसा कहा जाता है कि पागल कुत्ते के काटने से इंसान पागल हो जाता है

मगर क्या ऐसा सहीं में होता है?

पागल कुत्ते के काटने से कुछ हद तक वो इंसान पागल हो जाता है

दरअसल, ऐसे कुत्ते के काटने से रेबीज बीमारी होने का खतरा रहता है

इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है

यह बीमारी दिमाग और नर्वस सिस्टम पर असर करती है

इससे रोगी का अपने दिमाग पर कोई संतुलन नहीं रहता है

रोगी को बुखार, घबराहट, लार आना जैसे लक्षण दिखते हैं

रेबीज के रोगी को पानी से भी डर लगता है

ऐसे जानवर के काटने पर जल्द से जल्द रेबीज का टीका लगवाने से बीमारी को रोका जा सकता है