मल्लिका सिंह ने टेलीविज़न की दुनिया में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है मल्लिका सिंह सुनी द्वारा निर्देशित विनय राजकुमार के साथ सैंडलवुड में प्रवेश कर रही हैं मल्लिका ने कहा कि सैंडलवुड यानी कन्नड़ मूवी में एंट्री करने का यह एक अच्छा समय है मल्लिका ने अनुसार अब कन्नड़ फिल्मों को वैश्विक पहचान मिल रही है मल्लिका को कन्नड़ लोगों के साथ काम करना अच्छा लगा मल्लिका को उन्होंने सेट पर काफी सहज महसूस करवाया है सैंडलवुड के साथ ही मल्लिका साउथ की बाकी के फिल्मों में भी एक्सप्लोर करना चाहती है मल्लिका सिंह कहती हैं वह एक दिन कन्नड़ भी सीखना चाहेंगी मल्लिका का रोल एक लड़की का है जो संगीत सिखना चाहती है लेकिन जीवन में एक बड़ा मोड़ आ जाता है अपने इस नए करियर टर्न को लेकर मल्लिका काफी खुश हैं