शिव्या पठानिया ने राधा, सीता, पार्वती और लक्ष्मी की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की अब टीवी की ये राधा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं शिव्या के ट्रोल होने के पीछे की वजह है उनका बिकिनी पहनना ट्रोल्स शिव्या को बिकिनी पहनने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं अब शिव्या ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है शिव्या ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं जो मुझे इतने डिवाइन कैरेक्टर्स प्ले करने का मौका मिला शिव्या ने कहा कि एक एक्टर को अगर करियर में ग्रो करना है तो अलग-अलग कैरेक्टर प्ले करना चाहिए शिव्या कहती हैं कि लोगों को मुझे सिर्फ एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी स्पोर्ट करना चाहिए शिव्या ने कहा कि मेरी खुद की भी पर्सनल लाइफ है जो किसी भी ट्रोल्स की ट्रोलिंग से बढ़कर है दरअसल ट्रोल्स ने लिखा था आप सीरियल में राधा मां बनीं, इसलिए ऐसे पोस्ट ना डाला करें