एक्टर अर्पित रांका ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी खास जगह बनाई हैं
वो राधा कृष्ण और महाभारत जैसे मशहूर टीवी शो में नजर आ चुके हैं
उन्होंने राधा कृष्ण में पहली बार कंस का रोल अदा किया था
तो वहीं दूसरी बार उन्होंने साल 2021 में जय कन्हैया लाल में कंस का किरदार निभाया था
इसके अलावा शो महाभारत में दुर्योधन के किरदार से दर्शकों को इंप्रेस कर लिया था
अर्पित ने अपने करियर में वैसे तो कई यादगार रोल प्ले किए हैं
लेकिन उन्होंने दुर्योधन और कंस बनकर अपने करियर को चमकाया है
अर्पित हाल में ही अजय देवगन के साथ फिल्म भोला में भी नजर आए थे
सीरियल और फिल्म के अलावा वो रियालिटी शो नच बलिए सीजन 7 में भी नजर आ चुके हैं
इन दिनों एक्टर फैमली के साथ अपनी पॉपुलैरिटी को एन्जॉय कर रहे हैं