राधिका मदान ने बहुत कम समय में ही लोगों के बीच अपनी धाम जमा ली हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी राधिका को लगता था कि वो करीना कपूर जैसी दिखती हैं लेकिन जब लोगों के ताने सुने तो वो हैरान रह गईं, खुद एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया राधिका ने कहा कि उन्हें लगता था कि वो करीना जैसी खूबसूरत हैं लेकिन लोगों ने कहा कि मैं उनती खूबसूरत नहीं हूं और मेरा जबड़ा थोड़ा सा टेढ़ा है राधिका ने कहा-हो सकता है वो लोग पहचान नहीं पाए हों राधिका का कहना है कि एक अच्छे जौहरी को ही हीरे की परख होती है राधिका ने कहा कि उन्होंने अपना नजरिया बदल लिया है राधिका ने कहा कि अब वो फेक और बेसलेस स्टोरीज को पढ़कर हंसती हैं