राधिका मदान इन दिनों अपनी फिल्म कच्चे लिंबू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं राधिका ने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी उन्हें सबसे पहले मेरी आशिकी तुमसे ही शो में देखा गया था उसके बाद राधिका ने 2018 में पटाखा फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा हालांकि पटाखा से पहले राधिका ने मर्द को दर्द नहीं होता फिल्म शूट की थी मर्द को दर्द नहीं होता के पहले शॉट के दौरान राधिका को कुछ ऐसा करना पड़ा जिसकी वजह से वो हैरान हो गई थीं दरअसल पहले शॉट में राधिका को गर्भनिरोधक गोलियां खरीदनी थीं इस दौरान राधिका के पैरेंट्स भी सेट पर मौजूद थे और उनके पिता को बहुत ही अजीब फील हुआ था शूट खत्म करने के बाद राधिका अपने पैरेंट्स के संग डिनर पर गई थीं, जहां काफी हंगामा हुआ था राधिका एक्ट्रेस के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं