फैशन इवेंट में पहुंचे राधिका-उर्फी सहित ये सेलेब्स जया बच्चन लैमन येलो कलर के कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रही थीं उर्फी जावेद के लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया हुमा कुरैशी ने व्हाइट-सिल्वर गाउन में जलवे बिखेरे सोनाली बेंद्रे ने इवेंट में मैचिंग दुपट्टे के साथ पर्पल एम्बेलिश्ड सूट कैरी किया एक्टर ब्लैक डिज़ाइनर कोट के साथ ब्लैक जीन्स में नजर आए अबू और संदीप इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट कैरी कर नजर आए नेहा धुपिया पिंक फ्लोरल गाउन कैरी कई पार्टी में पहुंची नीतू कपूर ने ग्रे कुर्ते संग हैवी एम्ब्रायडरी दुपट्टे कैरी किया राधिका मर्चेंट ने पेस्टल कलर साड़ी के साथ हेवी ब्लाउज कैरी किया सुजैन खान और अर्सलान गोनी इवेंट में साथ पहुंचे