राघव जुयाल हाई पेड डांसर की लिस्ट में शुमार हैं
डांसिंग की दुनिया में कामयाबी पाने के बाद राघव ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई है
राघव जुयाल की कमाई का असली जरिया डांसिंग और फिल्म हैं
राघव जुयाल की कुल नेटवर्थ लगभग 22 करोड़ रुपए है
इसके अलावा राघव के पास महंगी गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है
इसके अलावा राघव ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी पैसा कमाते हैं
वो एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं
खबरों के अनुसार किसी भाई किसी का जान के लिए राघव ने करीब 80 लाख रुपए फीस ली है
इसके अलावा राघव डांस क्लास से भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं
सोशल मीडिया से राघव को मंथली 15 लाख रुपये तक की इनकम हो जाती है