राहा से लेकर दूसरे स्टार किड्स तक ये है सेलेब्स के बच्चों के नाम के मतलब शिल्पा के बेटे वियान का मतलब उर्जा और जीवन से भरपूर होता है तैमूर का मतलब अरबी ने लोहा होता है वायु का अर्थ वायु नाम का मतलब हवा होता है देवी का अर्थ संस्कृत में दिव्य महिला होता है राह का अर्थ है खुशी, स्वतंत्रता और आनंद होता है न्यासा नाम ग्रीक मूल का है जिसका अर्थ है लक्ष्य या महत्वाकांक्षा होता है अबराम नाम का अर्थ जरूरत, मजबूत पकड़, अब्राहम का एक रूप होता है 'वामिका' नाम का मतलब देवी दुर्गा से जुड़ा हुआ है आराध्या का मतलब पूजा, भगवान गणेश का आशीर्वाद होता है मीशा नाम शाहिद-मीरा के नाम से मिलकर बना है ये एक रूसी नाम है जिसका मतलब भगवान होता है