राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला



12 तुगलक लेन से 10 जनपथ में ट्रक से शिफ्ट किया गया सामान



10 जनपथ में मां सोनिया गांधी के साथ रहेंगे राहुल गांधी



लोकसभा सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित होने पर अपना आवास खाली किया



राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद बंगला खाली करने का मिला था नोटिस



राहुल गांधी के सरकारी आवास में रहने की तय सीमा 22 अप्रैल तक है



कांग्रेस नेता को सूरत की अदालत ने मानहानि केस में 2 साल की सजा दी थी



इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने 23 मार्च को राहुल को अयोग्य करार दिया



नोटिस मिलने के बाद राहुल ने कहा- इस सरकारी बंगले से अच्छी यादें जुड़ीं



राहुल गांधी पर ये केस 2019 में मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर किया गया था