कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 6 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. वहां वो कई नामचीन पत्रकारों से मुखातिब होंगे.



राहुल गांधी अमेरिकी न्यूज चैनल CNN के फरीद जकारिया को इंटरव्यू देंगे.



फरीद जकारिया एक भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार हैं. उन्होंने न्यूजवीक में स्तंभकार एवं इंटरनेशनल एडिटर के रूप में सेवाएं दी हैं.



फरीद जकारिया की बतौर लेखक कई किताबें आ चुकी हैं. और, उनके आलेख कई मीडिया संस्थानों में छपे हैं.



फरीद का जन्म 20 जनवरी 1964 को हुआ था. वह 59 साल के हैं. उनकी पत्नी पाउला थ्रॉकमॉर्टन हैं.



फरीद जकारिया से मिलने के साथ साथ ही राहुल अमेरिका में 2 दिन के दौरे पर न्यूयॉर्क के लिए भी रवाना होंगे.



न्यूयॉर्क में राहुल गांधी वहां की हावर्ड यूनिवर्सिटी में कई थिंक टैंक्स के साथ बैठक करेंगे.