जश्न में डूबे दूल्हे राजा वैद्य की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है सिंगर राहुल वैद्य और अभिनेत्री दिशा परमार ने कुछ ही महीनों पहले शादी रचाई है राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई को शादी रचाई थी गेस्ट लिस्ट से लेकर वेन्यू तक इस शादी की सभी चीजें ग्रैंड थी अपनी शादी में दिशा और राहुल बेहद एक्साइटेड थे जोड़ा अपनी शादी की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहा था दिशा और राहुल ने अपनी शादी में खास फोटोशूट भी कराया था शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की गई थीं दोनों ही रिसेप्शन में दिशा और राहुल के लुक और कैमिस्ट्री के खूब चर्चे रहे दिशा और राहुल अपने शादी की हर रस्म में एक दूसरे के साथ जमकर जांस करते दिखे मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं