टीवी स्टारकपल्स राहुल वैद्य और दिशा परमार माता-पिता बन चुके हैं एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है पिता राहुल अपनी बेटी को पहली बार देख काफी इमोशनल हो गए सिंगर ने बताया कि अपनी बेटी को देख वह लगभग 5-6 बार रो चुके हैं और खुशी से तीन से चार घंटे खामोश रहे राहुल ने कहा- यह फिलींग एकदम अलग है बच्ची का जन्म काफी शुभ समय में हुआ है गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी हमारे घर पधारी हैं दिशा और हमारी बेटी दोनों स्वस्थ हैं आपको बता दें कि 20 सितंबर को इस स्टार के घर बेबी गर्ल का जन्म हुआ है