आपने बॉडी में आने वाले फ्रैक्चर के बारे में काफी सुना होगा. लेकिन, कभी रेल फ्रैक्चर के बारे में सुना है?

रेल फ्रैक्चर एक तरीके से किसी भी रेलवे ट्रैक में आने वाली खराबी है

दरअसल, जब रेलवे ट्रैक कहीं से टूट जाता है या फिर ट्रैक के बीच कोई ना कोई गैप हो जाता है

तो इसे रेलवे फ्रैक्चर कहा जाता है

ये भी इंसानों के हड्डी फ्रैक्चर की तरह है

जैसे इंसानों की हड्डियां टूट कर जुड़ जाती हैं

ऐसे ही रेल की हड्डियां भी टूट कर जुड़ जाती हैं

इस वजह से कोई भी रेल हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है

रेल फ्रैक्चर होने की कई वजह हो सकती है

जैसे कई बार ज्यादा वजन, गलत मेंटेनेंस या विपरीत मौसम की वजह से ऐसा हो जाता है.