आपने देखा होगा कि ट्रेनों के सबसे आखिरी डिब्बे पर X निशान होता है

क्या आपने सोचा है कि ट्रेन के कोच पर X निशान क्यों होता है?

ये निशान रेल अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बनाया जाता है

दरअसल, हर स्टेशन से रोजाना बहुत सी संख्या में ट्रेनें गुजरती है

ऐसे में इन ट्रेनों के डिब्बों की गिनती करना आसान काम नहीं है

इसलिए ट्रेन के आखिरी कोच पर X (क्रॉस) का निशान बनाया जाता है

इससे रेलवे कर्मचारी को पता चलता कि पूरी ट्रेन स्टेशन से गुजर चुकी है

साथ ही पता चलता है कि ट्रेन के सभी डिब्बे सही सलामत हैं

प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे का स्टाफ इन डिब्बों की जांच करता है

X निशान नहीं दिखने पर माना जाता है कि ट्रेन किसी हादसे से गुजरी है