बारिश के बाद वातावरण में सौंधी और भीनी-भीनी खुशबू फैल जाती है आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है बारिश की बूंदों में किसी भी तरह की खुशबू नहीं होती है दरअसल बारिश की बूंदे धरती पर गिरती हैं तो मिट्टी के कणों में जाकर मिलती हैं उस समय एक सौंधी खुशबू आती है उस खुशबू को पेट्रिकोर कहते हैं पेट्रिकोर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द पेट्रा से की गई है जिसका अर्थ स्टोन या आइकर होता है इस सौंधी खुशबू के आने का पहला कारण होता है ओजोन वैज्ञानिकों का कहना है कि वायुमंडल में ओजोन गैस होती है जिसकी कुछ मात्रा बारिश के दौरान पानी में घुल जाती है और एक सौंधी खुशबू पैदा करती है ओजोन गैस की गंध लगभग क्लोरीन गैस की तरह ही होती है