बर्शात में अक्सर आपने इंद्रधनुष को बनते हुए देखा होगा

लेकिन क्या कभी आपने इसकी आकृति या आकार पर गौर किया है

ये आसमान में मौजूद पानी की बूंदों से सूरज की रोशनी गुजरने पर बनता है

यह आसमान में आधे
वृत्त के आकार में बनता है


आपको लगता होगा कि इंद्रधनुष हमेशा हाफ सर्किल में बनता है

लेकिन जैसा यह हमें दिखता है, असल में वैसा होता नहीं है

इंद्रधनुष हमें पूरा नहीं दिखाई देता है

धरती के गोल आकार की वजह से हमें इंद्रधनुष आधा ही हिस्सा दिखाई देता है

हकीकत में इंद्रधनुष पूरा गोल होता है

हम इंद्रधनुष का सिर्फ उपरी भाग ही देख पाते हैं