ये बात पूरी दुनिया को पता है कि इंद्रधनुष में 7 रंग होते हैं

ये तब बनते हैं जब बारिश और धूप एक साथ निकलती है

हवा में मौजूद पानी के कणों से जब रौशनी टकराती है, तब इंद्रधनुष बनता है

इसलिए हमें सात रंग दिखते हैं

इंद्रधनुष में 7 नहीं बल्कि कई और रंग होते हैं

ये बता पाना मुश्किल है कि कौन सा रंग कब शुरु होता है, कब खत्म

असल में रंगों की दुनिया विचित्र है

अलग-अलग रंग मिलकर अलग-अलग रंग बनाते हैं

लेकिन सिर्फ दो रंग हैं, जो आपको कभी भी इंद्रधनुष में देखने को नहीं मिलेंगे

वो हैं- काला (Black) और सफेद (White)