दुनिया में अक्सर अजीबोगरीब जीव देखने को मिलते हैं

क्योंकि दुनिया में कई तरह के जीव रहते हैं

इन जीवों की कुछ प्रजातियां काफी खास होती हैं

उन्हें देखने के बाद हर कोई दंग रह जाता है

अपनी खासियत के चलते ये जीव अपनी प्रजाति के बाकी सदस्यों से अलग दिखते हैं

ऐसी ही एक प्रजाति सांप की है

जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है

इस सांप का रंग इंद्रधनुष जैसा प्रतीत होता है

इसलिए इस सांप को इंद्रधनुष सांप कहा जाता है

ये सांप अमेरिका के तटीय मैदानों में रहते हैं

इस सांप की स्किन चिकनी और चमकदार होती है

जिस पर नीली- काली रंग-बिरंगी धारियां बनी होती है