राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद जेल में बंद हो गए थे

उनकी जेल यात्रा से इंस्पायर्ड राज UT 69 नाम की मूवी लेकर आये हैं

उसी के चलते उनसे इस मूवी को लेकर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की राय पूछी गयी

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राज ने बताया कि उन्होंने शिल्पा से मूवी के बारे राय जानी

राज कुंद्रा ने शिल्पा को स्क्रिप्ट के बारे में बताते हुए दूरी बनाई हुई थी

जैसे ही उन्होंने अपना मुंह पलटा एक चप्पल उड़ती हुई उनके मुंह में लगी

लेकिन फिर भी उन्होंने डायरेक्टर शाहनवाज को शिल्पा को समझाने के लिए कहा

जब शिल्पा को फिल्म की सच्चाई पता चली तो वो मान गईं

शिल्पा ने उनसे ये भी पूछा कि ये एक्टिंग कर लेगा कि नहीं

जिसमें राज ने कहा की वो जेल से सब सीखकर आये हैं